भदोही में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो किशोरों संग तीन की मौत, एक घायल

भदोही । जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार को दो अलग - अलग घटनाओं में एक मासूम औैर दो किशोरों संग तीन लोगों की मौत हो गई । जबकि एक घायल हो गया । दो किशोरों की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जहाँ डूबने से मौत हुईं । वहीं विसर्जन जुलूस में शामिल दो सगे भाइयों को  बोलेरो ने कुचल दिया । जिसमें एक मासूम की मौत हो गई। एक घयाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  दोनों घटना जिले के ऊंज थाने के चौराकला औैर कलापुर गाँवों में हुईं । घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया ।पुलिस एक मामले में एक को हिरासत में लिया है ।
  चौराकला गाँव में विसर्जन जुलूस निकला था । सुबह लगभग 11: 30 बजे प्रतिमा को लेकर चौराकला - विश्वनाथपुर मार्ग से लोग गुजर रहे थे । उसी जुलूस में रामआसरे पाल के दो सगे बेटे अभिषेक (7) और शुभम (5) भी शामिल थे । जुलूस का कारवां कुछ आगे निकल चुका था जबकि बच्चे पीछे थे । तभी सामने से आ रही तेज़ रफ्तार बोलेरो ने दोनों सगे भाइयों को कुचल दिया । इस हादसे में जहाँ शुभम (5) की घटना स्थल पर मौत हो गई । वहीं घायल अभिषेक (7) को इलाज के लिए गोपीगंज भर्ती कराया गया है । घटना के बाद पहुँची पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेने के बाद चालक के पिता को हिरासत में लिया है । बोलेरो और चालक गाँव की ही बताई गई है । दूसरी घटना कलापुर की है यहाँ भी दो चचेरे भाइयों की तलाब में डूबने से मौत हो गई । गाँव के आशीष कुमार (15) पुत्र बैजनाथ गुप्ता और चंदन (12) पुत्र दीनानाथ चचेरे भाई हैं । दोनों कक्षा (8) और (7) के छात्र हैं । नवरात्रि में खुद हाथ से बना कर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की थी । आज गाँव बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन नहर में किया जा रहा था । वह जुलूस निकल गया था जबकि दोनों भाई अपने साथियों के साथ अपनी प्रतिमा का विसर्जन करने गाँव के तालाब पर गए । विसर्जन के दौरान दोनों गहरे तलाब में डूब गए । जब साथ गए दोस्तों को दोनों नहीँ दिखे तो सभी घर पहुँच कर परिजनों को सूचना दी । बाद में ग्राम प्रधान और गाँव वालों की मदद से बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकला गया । दोनों के पिता सगे भाई हैं और बाहर रहते हैं । बाद में किशोरों के शव का पंचायतनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया । दोनों घटनाओं ने कई सवाल खड़े किए हैं जिससे पुलिस और प्रशासन के अलावा समाज और उसके नुमाइंदे नहीँ बच सकते । पुलिस साम्प्रदायिक सद्भाव ही कायम करने में लगी रही जबकि तीन मासूमों की जान चली गई जबकि एक घायल जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है । यह किसकी जिम्मेदारी है।

Related

featured 7120253799103538062

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item