तहसील दिवस : मौके पर 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/11/11.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज विकास खण्ड सभागार मछलीशहर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 125 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया मौके पर 11 का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय निस्तारित करने के लिए दिया गया। जिलाधिकारी ने 5 विकास खण्डों के 21 कार्यो की जॉच के लिए छः टीमें लगाये, जिसमें एक जिला स्तरीय अधिकारी एवं अभियन्ता को तैनात किया किया। जिन्हें आज ही सायं तक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर जॉचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार कार्य कराया गया है अथवा नही गुणवत्ता की तकनीकी जॉच हेतु सैम्पल भी साथ में लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा किया तथा तत्काल निस्तारित करने का आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमे बनाकर मौके पर भेजकर शाम तक निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, ज्वाइट मजिस्टेªट सतेन्द्र कुमार, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, डीएसओ डा0 आर0के0तिवारी, डिप्टी आरएमओ विकास तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण, ईओ नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर धर्मराज, सहा0 अभि0 लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।