निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिरा 7 मज़दूर घायल
https://www.shirazehind.com/2016/11/7.html
जौनपुर। दीपावली के त्येहार की खुमारी उतरी भी नहीं थी इसी बीच एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर आयी की दीपावली की सारी खुशिया काफूर हो गई। दर असल नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास जौनपुर - मिर्जापुर मार्ग पर रेलवे लाइन पर एक पुल निर्माण हो रहा है। आज शाम अचानक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में सात मजदूर घायल हो गए है जिसमे चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उधर इस हादसे की खबर मिलते ही डीएम भानुचंद्र गोस्वामी एसपी अतुल सक्सेना जिला अस्पताल पहुंचकर घायलो का हालचाल लिया। उधर एसपी ने मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स को तैनात करके उस रास्ते को सील करवा दिया है। इस हादसे की खबर मिलते ही पुरे नगर में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय जनता के सहयोग से घायलो को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमे समसुद्दीन का पैर कट गया है। दो की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी भेज दिया गया है। चार की हालत नाजुक बतायी जा रही है। एसपी ने इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना की जाँच करायी जायेगी।