पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_52.html
जौनपुर। पूर्वान्चल क्रान्ति पार्टी की बेठक जिला कार्यालय नईगंज में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभनाथ एडवोकेट ने पार्टी के संकल्प पूर्वान्चल राज्य एवं आर्थिक आजादी रोटी, कपड़ा तथा मकान 24 घण्टे अनवरत बिजली देने के लक्ष्यों के साथ पूर्वान्चल राज्य बनने वाले27 जिले सोनभद्र , मिर्जापुर, चन्दौली, वराणसी, भदोंही, इलाहाबाद , कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर आदि जिसमें 159 विधान सभा क्षेत्र व 31 लोक सभा क्षेत्र के आठ करोड़ की आबादी में जन जन तक पहुंचने की अपील किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक यादव ने सदस्यों को निर्देशित किया कि ग्रुप बनाकर 27 जिलों में प्रचार प्रसार करना होगा। इन जिलों में एक लाख सदस्य बनाये जाय। सुनील कुमार यादव, मयंक कुमार यादव, सन्तोष यादव, मुहम्मद चांद, नन्द लाल, मुकेश, घनश्याम, अरविन्द , नमन देव, अनिल कुमार आदि ने पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।