सड़क पर सावधानी से टलते हैं हादसे

जौनपुर। सड़क पर सावधानी से जिन्दगी सुरक्षित है। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और कोहरा भी दस्तक दे चुका है। ऐसे में सड़क पर जरा सी लापरवाही जिदगी के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। लिहाजा, सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूरा पालन करें। इसके लिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस अलग अलग जागरूकता अभियान चला रहे हैं। स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ जगह जगह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अभिभावकों को बच्चों को वाहन न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। तेज रफ्तार जिदगी के बीच सड़क हादसों में निरंतर इजाफा हो रहा है। हर रोज कोई न कोई सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है। सर्दी के दिनों में तो हादसे और भी बढ़ जाते हैं। दरअसल, सर्दियों में कोहरा बहुत आता है। घने कोहरे के बीच पास का भी साफ दिखाई नहीं देता। नतीजतन, आगे और पीछे चल रहे वाहनों का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। ऐसे में दुर्घटना हो जाती है। रोडवेज बसों से लेकर ट्रक और यहां तक कि कार और बाइक भी अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं। कई बार तो वाहन पैदल चलने वालों को ही रौंदते हुए निकल जाते हैं। ऐसे में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए आवश्यक है कि हम यातायात नियमों के पालन को लेकर सजग हों। सड़क पर चलते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें। फिर चाहें हम वाहन पर हों अथवा पैदल। तभी सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इसी के चलते इस बार भी प्रशासनिक, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात रैली भी निकाली जा रही हैं। जगह जगह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। वाहनों की चेकिग का सिलसिला भी जारी है। यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी जा रही है। लेकिन महज सरकारी तंत्र ही इसमें कारगर साबित नहीं हो सकता है। ये आम लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, लिहाजा इसमें सभी का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है। स्कूली बच्चों को ही ले लिया जाए तो यह अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें। साथ ही युवाओं को वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि युवा स्टंट अथवा रेस जैसी हरकतें करते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावनाएं प्रबल होती हैं।

Related

news 3472150960059088551

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item