कमिश्नर वाराणसी ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_377.html
जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मण्डल नितिन रमेश गोर्कण ने आज
सायं कलेक्ट्रेट जौनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने
कलेक्ट्रेट के कम्पाउन्ड आफिस, अभिलेखागार, न्याय अभिलेखागार, फार्म
रूम/प्रमाण-पत्र, इग्लिस रिकार्ड रूम, आयुध कार्यालय, संग्रह कार्यालय के
विभिन्न पटलों पर कार्यरत कर्मी द्वारा एक-एक अभिलेखों का गहन निरीक्षण
किया तथा उसमें कर्मियों से सुधार करने तथा अधिकारियों से कराने का निर्देश
दिया। आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी रजिस्टरों का
रजिस्टर तैयार कराये। फाइलों का रख-रखाव एवं जर्जर आलमारियों का मरम्मत/नई
खरीदे। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर दिये गये निर्देशों का अनुपालन
आख्या प्रस्तुत किया जाय। आयुक्त ने न्यायालय अभिलेखागार में रख-रखाव के
कार्यो की प्रशांसा किया। प्रमाण-पत्र कार्यालय में प्रभारी अधिकारी नगर
मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र को चार प्रमाण-पत्र के तहसील से जिला मुख्यालय में
लम्बे समय लम्बित के प्रकरण की जॉचकर आख्या देने का निर्देश दिया।
आयुक्त
ने बुकलेट में दिये गये बिन्दुवार आख्या की समीक्षा करते हुए निर्देशित
किया कि सबसे पुराने वादों का निस्तारण शीघ्र करे तथा सभी तहसीलों का
निरीक्षण भी करे। मासिक बैठक में पटलवार निरीक्षण आख्या की समीक्षा भी करे।
आयुक्त न्यायालय में लगभग जौनपुर के आठ हजार वाद लम्बित है जिन्हे सुनवाई
कर निस्तारण किया जा रहा है। जिले के न्यायालयों में लगभग 32 हजार वाद
लम्बित है। आयुक्त ने कलेक्टेªट में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर
विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। आयुक्त ने चुनाव तैयारी की भी समीक्षा
किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। प्रशासनिक अधिकारी
द्वारा प्रत्येक माह निरीक्षण रोस्टर का रजिस्टर अच्छा बनाने के लिए
प्रसन्शा भी किया।
इस
अवसर पर जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना,
मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आई.ए.एस. शिव
शरण्पा, अपर जिलाधिकारी द्वय उमाकान्त त्रिपाठी, रामसिंह, नगर मजिस्टेªट
रत्नाकर मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर आर के पटेल, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित
रहे।

