बैंककर्मियो ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_440.html
जौनपुर।
विमुद्रीकरण योजना के क्रियान्वयन के दौरान उत्पन्न समस्याओं के समाधान
हेतु आल इण्डिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन एवं आल इण्डिया बैंक आफिसर्स
एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने
बुधवार को यूनियन बैंक की जेसीज चौराहे शाखा पर विरोध प्रदर्शन किया। अपनी
मांगों के समर्थन में उपस्थित बैंककर्मियों ने नारेबाजी किया जहां मंत्री
आरपी सिंह ने बताया कि इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने की दिशा में हमने
अथक प्रयास किया। साथ ही परिश्रम के साथ दुश्वारियों को झेलते हुये
ग्राहकों की सेवा भी किया परन्तु आ रही कठिनाइयों व समस्याओं के संदर्भ में
संगठन द्वारा लगातार मांग करने के बाद भी रिजर्व बैंक द्वारा समुचित कदम
नहीं उठाया जा रहा है। इस अवसर पर यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष
शम्भूनाथ जायसवाल, जीके प्रजापति, वीपी श्रीवास्त, सुभाष सिंह, हेमंत
कुमार, प्रणव वाजपेयी, दुष्यंत कुमार, आलोक पाण्डेय, सिण्टू सोनी, अरविन्द
सिंह, कमलेश मिश्र, अभिषेक सिंह, पन्ना लाल, बृजेश कुमार, सीबी सिंह आदि
मौजूद रहे।

