शहरी आजीविका केन्द्र का हुआ भव्य उद्घाटन

जौनपुर। शहरी आजीविका केन्द्र कुशल मजदूरों व कारीगरों को एक ही स्थान से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने तथा शहरी नागरिकों को विश्वसनीय तथा गुणवत्तायुक्त कुशल कारीगर उपलब्ध कराने में सहायक होंगे। उक्त बातें नईगंज में स्थापित शहरी आजीविका केन्द्र का उद्घाटन करते हुये परियोजना अधिकारी डूडा एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने बताया कि केन्द्र का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों द्वारा एक ही स्थान पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना और शहरों में पारम्परिक रूप से मध्यम व उच्च आय वर्ग वालों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाशप्राप्त जेलर नागेन्द्र नाथ पाठक एवं संचालन केन्द्र के प्रबन्धक राजीव पाठक ने किया। अन्त में सचिव अमर अग्रवाल ने समस्त आगंतुकांे के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरपी यादव, वसीम सिद्दीकी, कार्यालय सहायक ज्ञानेश्वर पाठक, मंगल चौहान, वृजनन्दन स्वरूप, रवि मौर्य, आशीष गुप्ता, अनुज पटेल, भीमसेन चौहान, मनीषा चौहान, संजू निषाद, ज्योति पाल, सरोजा यादव, नन्द लाल यादव, दीपक कुमार, दिलीप उपाध्याय, गुड्डू यादव, मोनू मिश्रा, दीपू पटेल, दीपक सिंह, विजय यादव उपस्थित रहे।

Related

news 6701517874616960827

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item