21 जनवरी को कालेजो में होगी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता : डीएम


जौनपुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बुधवार देर सायं कैम्प कार्यालय पर मतदाता जागरूकता अभियान 2017 में अबतक किये गये प्रचार-प्रसार की समीक्षा किया तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शतप्रतिशत मतदान करने के बारे में रणनीति तैयार किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 21 जनवरी 2017 को जिले के सभी महाविद्यालयों, आईटीआई, पालीटेक्निक कालेजों, प्रशिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए फैन्सी ड्रेस , पोस्टर-पेंटिंग, मेंहदी, सिलाई-कढ़ाई, स्लोगन, कलश सजाव, नाखून पॉलिश, दीपक (मिट्टी के दीया पर), टैटू, रंगोली, बीड्स (घर के पुराने सामानों से), सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता एवं लोकगीत की लाचिंग किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र स्वीप प्रभारी संजय पाण्डेय को इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने सभी प्राचार्यो से अपील किया है कि राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाकर सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को 25 जनवरी 2017 को प्रातः 10 बजे टीडीपीजी कालेज में ’मतदाता जागरूकता थीम’ पर प्रतियोगिता किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं की उम्र 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए।  

Related

news 8536459872081339426

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item