रेडिएशन से लोगों के जीवन में आ रहा उजाला : प्रोफ़ेसर वी.के.गर्ग

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीक्षांत पूर्व व्याखानमाला के क्रम में विश्वविद्यालय के विश्वसरैया सभागार में सोमवार को इंजीनियरिंग संकाय द्वारा व्यख्यान आयोजित किया गया। जिसमें पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय भटिंडा के प्रोफ़ेसर वी.के.गर्ग ने बतौर मुख्य वक्ता विकरण के पर्यावरणीय प्रभावो एवं उपयोग पर अपनी बात रखीं। उन्होंने कहा कि शहरों से निकलने वाले कूड़े- कचरे आज बड़ी समस्या बन गए है. आने वाले समय में यह समस्या छोटे- छोटे शहरों में भी पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बन जाएगी। ऐसे में यदि हम रेडिएशन का प्रयोग कर कूड़े में मौजूद बैक्टीरिया को ख़त्म कर दे तो यह सुरक्षित खाद के रूप में प्रयोग की जा सकती है. देश के कई शहरों में इस तकनिकी का प्रयोग हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि रेडिएशन का आज न्यूक्लियर मेडीसिन ,कैंसर चिकित्सा,खाद्य पदार्थों के जीवन में बृद्धि, म्युटेसन द्वारा फलों और सब्जियों की नई प्रजाति बनाने में बड़े स्तर प्रयोग हो रहा है. आज के समय में चिकित्सा के क्षेत्र में रेडिएशन के प्रयोग से लोगों के जीवन में उजाला आ रहा है. कैंसर रोगियों के आयु वृद्धि में रेडिएशन का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में रेडिएशन बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है. देश में किसानों की सब्जियां और फल को संरक्षण करने में रेडिएशन का प्रयोग शुरू हो गया है. इंजीनियरिंग संकाय के अध्यक्ष प्रो.बी.बी. तिवारी ने प्रोफ़ेसर वी.के.गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर अतिथि को सम्मानित किया। व्याख्यानमाला के समन्वयक डॉ. अजय द्विवेदी ने रूपरेखा प्रस्तुत की। इंजीनियरिंग संकाय प्रो.बी.बी. तिवारी ने स्मृति चिन्ह देकर अतिथि को सम्मानित किया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर,डॉ.संतोष कुमार,डॉ.राजकुमार,डॉ.सौरभ पाल,डॉ.सिद्धार्थ सिंह,डॉ.उदय राज,डॉ.आलोक गुप्ता आदि सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे ।

Related

news 8398207637658714105

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item