पतंग प्रतियोगिता के माध्यम किया जागरूक

जौनपुर। शाहगंज कस्बे की सामाजिक संस्था जेसीआई  संस्कार ने मिल्लत नगर स्थित मैदान मे पतंग प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार चन्द्र शेखर यादव ने कहा कि पतंग प्रतियोगिता के जरिए संस्था का संदेश काबिले तारीफ है । पतंग के जरिये पहला संदेश कि बच्चे पतंग मैदान मे उड़ाये छतो पर गिरने का खतरा बना रहता है तथा दूसरा पतंग पर निर्वाचन आयोग का लोगो लगाकर दूर दूर तक मतदान हेतु जागरूक करने का कार्य काफी सराहनीय है ।
कार्यक्रम मे निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ता के मजिस्ट्रेट सुभाष चंद्र सरोज व सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह भी आये प्रोग्राम का वीडियो ग्राफी करा कर संस्था को साधुवाद दिये कहे कि खेल के जरिए मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाने का कार्य  प्रशंसनीय है । प्रतियोगिता मे 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे मो शारिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।मो सलीम दूसरे व पदुम कुमार तीसरे स्थान पर रहे।विशिष्ट अतिथि डा.मो.अरशद ने पुरस्कृत करके सम्मानित किया । संस्था के अध्यक्ष  गुलाम साबिर व सचिव जेसी एजाज जाफरी ने कहा कि पतंग प्रतियोगिता बच्चो व युवाओं को संदेश देने हेतु कराया गया। कार्यक्रम संयोजक  फैजान अहमद सह संयोजक शिरीश मोदनवाल ने आभार प्रकट किया । इस अवसर पर जयप्रकाश गुप्ता, फिरोज अहमद, बैजनाथ, फहद खान, दिलीप कुमार,  मिनहाज,  नौशाद मंसूरी, शुहेल अहमद,  विवेक गुप्ता ,  नरेंद्र गुप्ता, सादाब,जेसी सीफत,  इकरार
आदि रहे ।

Related

news 7605996983331272700

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item