इस्लाम के प्रसार में जैनुल आब्दीन भूमिका महत्वपूर्ण

जौनपुर। कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन के पुत्र चैथे इमाम हजरत इमाम जैनुल आब्दीन के 1400वें जन्मदिवस के अवसर पर जिले में महफिल व अन्य कार्यक्रमों का दौर जारी है। इसी कड़ी में जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में पंजतनी कमेटी के तत्वावधान में एक महफिल का आयोजन रविवार की शाम किया गया। जिसमें जाने माने शायरों ने अपने कलाम पेश कर इमाम जैनुल आब्दीन की बारगाह में पेश किया। डा. शोहरत जौनपुरी, नातिक गाजीपुरी, अफरोज जौनपुरी, हसन फतेहपुरी, जावेद जौनपुरी, मेंहदी जैदी, जाफर, सलमान बिजनौरी, अब्बास काजमी, हसन जाहिद खां बाबू, सै. जुल्फेकार हैदर जौहर सहित अन्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व अजादारी कौसिंल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन नसीब ने तकरीर करते हुए बताया कि चैथे इमाम हजरत जैनुल आब्दीन ने दीने इस्लाम को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी आज पूरी दुनिया में जो इस्लाम का परचम पूरी दुनिया में बुलंद है उसमें इमाम हुसैन की शहादत के बाद हजरत जैनुल आब्दीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज उनके जन्मदिवस को 14सौ साल पूरा हो गया है। इसलिए पूरी दुनिया में उनके यौमे पैदाइश का जश्न मनाया जा रहा है। प्रवक्ता असलम नकवी ने भी इमाम के बारे में रोशनी डाली। सोमवार को पंजतनी कमेटी के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किया और इमाम के बारे में लोगों को बताया। इस मौके पर सीएमएस डा. एसके पाण्डेय, मोहम्मद हसन नसीम, मौलाना शेख हसन जाफर, हाजी असगर हुसैन जैदी, अध्यक्ष शाहिद मेंहदी, डा. इंतजार मेंहदी, फैसल हसन तबरेज, मो. अब्बास, नायाब हसन सोनू, तालिब रजा शकील, रिजवान हैदर राजा, एजाज हुसैन, जैनुल आब्दीन, जहीर हसन, तौकीर हसन, सरफराज हुसैन, जफर हसन, एहतेशाम हैदर, नकी मेंहदी, अनिल यादव, सभासद सदरुद्दीन मंसूरी, मशीबुल हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 3014084280007035925

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item