जौनपुर के डा. विवेक गुप्ता को मिली फेलोशिप

जौनपुर। शीराज-ए-हिन्द की इस धरती की उर्वरा शक्ति का ही प्रभाव है कि यहां की मिट्टी से जन्मी प्रतिभाओं ने देश-विदेश में जनपद के नाम का डंका बजाया है। शिक्षा, राजनीति, कला, फिल्म, प्रशासन, इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में यहां के प्रतिभाओं ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। इसी धरती पर जन्म लेकर पले-बड़े होकर यहीं से शिक्षा प्राप्त करके एक चिकित्सक ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने ज्ञान व सेवाओं की आभा बिखेरी है। उससे पूरा जनपद गौरवान्वित हुआ है। चिकित्सा जगत में विशेषकर नव प्रवेशी ब्रांच क्रिटिकल केयर में अपने विशेष योगदान के लिये जनपद के मूल निवासी डा. विवेक गुप्ता को इण्डियन कालेज आफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन ने फेलोशिप प्रदान करके सम्मानित किया है। पिछले दिनों केरल प्रान्त के कोच्ची में हुये इण्डियन सोसायटी आफ क्रिटिकल केयर के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान डा. गुप्ता को चिकित्सा शास्त्र के क्रिटिकल केयर क्षेत्र में उनके अनवरत अनुसंधान, पाठन एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के लिये दी गयी। उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिये यह परास्नातक फेलोशिप प्रदान की गयी। गौरतलब है कि डा. गुप्ता विगत 16 वर्षों से क्रिटिकल केयर में सेवा शोध प्रशिक्षण में सक्रिय हैं। उन्होंने एकमो का अभिनव प्रयोग करते हुये सल्फास जैसे प्राणघातक जहर को निष्प्रभावी करने की प्रणाली विकसित की है जिसका प्रयोग ईरान के कई चिकित्सा संस्थानों में प्रारम्भ हो गया है। डा0 गुप्ता क्रिटिकल केयर विषय के राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कोर्सेज के नेशनल ट्रेनर भी हैं। सम्प्रति पंजाब के लुधियाना डा. गुप्ता डीएमसी हार्ट इंस्ट्रीट्यूट में कन्सल्टेन्ट पद पर कार्यरत है।

Related

news 8920587016957744985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item