बेरोजगारों को रोजगार मिलने में मदद मिलेगी

  जौनपुर। सावरेन आई एण्ड मैनेजमेण्ट प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना फेज-2 कार्यालय निकट सिटी स्टेशन का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि रमेश चन्द अमेरिकन नागरिक व सोशल वर्कर द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कम्पनी के डायरेक्टर पारितोष कुमार एवं सूरज दुबे ने बताया कि बेरोजगारी खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित निःशुल्क एवं स्कील इण्डिया को सार्थक बनाने के लिए यह पहल शुरू की गयी है। जिसमें युवा जो काबिलियत रखते हैं लेकिन उन्हे उचित मार्गदर्शन न मिलने के कारण वे बेरोजगारीकी समस्या झेल रह हैं। कम्पनी टीम उन्हे सही मार्ग दर्शन एवं उचित प्रशिक्षण द्वारा उनके योग्यता को लिखा रोजगार प्रदान करने का कार्य करेगी। व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद काफी हद तक बेरोजगारों को रोजगार मिलने में मदद मिलेगी। जिसमें छात्र एवं छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा एवं रोजगार दिये जाने के बारे मंे जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कई विकलंाग छात्रांे के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गयी। शंशाक किशन ने बच्चों से सेल्स से जुड़े अपने अनुभवों को साझा कर उन्हे ऊर्जा प्रदान किया।

Related

news 2814293018272716869

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item