धैर्यवान, चरित्रवान और शिक्षित प्रयाशियो को देना चाहिए वोट

जौनपुर। नगर के शिया डिग्री कालेज में एडीआर व इलेक्शन वॉच के निर्देशन में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ‘जागो मतदाता अभियान’ के अन्तर्गत शुक्रवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘हमारा नेता कैसा हो’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा प्रीति दूबे ने कहा कि धैर्यवान, चरित्रवान, शिक्षित सहित सभी के भावनाओं का ध्यान रखने वाले को ही हमें वोट करना चाहिये। लालच देकर व झूठ बोलने वाले प्रत्याशियों को हमें कदापि वोट नहीं देना चाहिये। अपने गीत के माध्यम से प्रीति ने आज के नेताओं पर तंज कसा। द्वितीय स्थान वाली छात्रा शरियत फात्मा ने कहा कि जातिवाद, धर्मवाद व क्षेत्रवाद से उठकर निष्पक्ष मतदान करना चाहिये। चुनाव की आधी चल चुकी है। राजनेता आपका मत लेने के लिये हर हथकण्डा अपनायेंगे। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। तृतीय विजेता सदफ एखलाक ने तर्क रखा कि यदि कोई प्रत्याशी मतदाता को लालच देकर, डराकर, धमकाकर मतदान अपने पक्ष में कराता है तो वह लोकतंत्र का घोर हनन है। कार्यक्रम के सह संयोजक शैलेन्द्र निषाद ने बताया कि ईवीएम के साथ वीवीपीएटी भी है जिसके माध्यम से आप आशान्वित हो जायेंगे कि आप जिस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किये हैं। उसे प्राप्त हो गया है कि नहीं, यह जानकारी तुरंत मिल जायेगी। शिक्षक अवधेश कुमार व रविन्द्र कुमार ने कहा कि सभी को मतदान अवश्य करना चाहिये तभी मत देने का अधिकार सार्थक होगा। अंत में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वालों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर कालेज के प्राचार्य डा. रिजवी ने उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन व सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने किया। इस अवसर पर सतीश, अमीना, मो. अजहरूद्दीन, लक्ष्मी, रामकिशन, डिम्पल, शाहीद परवीन, ऐश्वर्या, सुमन, पुष्पा आदि मौजूद रहे।

Related

politics 616131786847319124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item