आकर्षक रंगोली बनाकर किया वोटरों को प्रेरित

 जौनपुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आज डीवीएस कालेज कादीपुर रामदयालगंज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा पोस्टर, स्लोगन, मेहंदी, रंगोली आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर वोटरों को जागरुक किया तथा नृत्य, नाटक व गायन के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरुक किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र व अध्यक्षता स्वीप को-आडिनेटर सै. मोहम्मद मुस्तफा ने मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कालेज के प्रबन्धक मोहन सिंह व अध्यक्ष शिवमोहन ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य सुनील विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया। छात्राएं पारुल सिंह, तनु मिश्रा, स्वाती यादव, कान्ति मौंर्या, अनुराधा, ज्योति, खुशी शुक्ला, अंजली सेठ द्वारा बनाई गयी रंगोली बड़ी ही आकर्षक रही। जो की मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही थी। निदा खॉन, इश्रत जहॉन, सक्क्षी कुमारी, सौम्या मौर्या, अंजली चौहान, खुशी, स्वेता ने हाथों पर मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरुक किया। उर्त्कष सिंह, आदर्श जायसवाल, विकास श्रीवास्तव, रितिक सिंह, प्रतीक यादव, सत्यम, अभिनव श्रीवास्तव, प्रियन्शु आदि ने एकांकी नाटक प्रस्तुत कर वोट के महत्व को समझाया। अंशिका सिंह, रिचा सिंह, वरिषा जहरा, पूजा यादव, श्रृद्धा मौर्या, महिमा सिंह, नेहा आदि ने मतदाता जागरुकता गीत पर नृत्य कर वोटरों को प्रेरित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने लोगो को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि आपसब अपने परिवार के सभी सदस्यों को वोट अवश्य डालने हेतु जोर दे तथा आस पास के लोगों को भी जागरुक कर 8 मार्च को वोट अवश्य कराये। स्वीप कोआडिनेटर सै. मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि 8 मार्च मतदान दिवस को एक उत्सर्व पर्व के रुप में मनाये तथा सब लोग मिलकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर अपना कर्तव्य निभाये। संचालन अनुराग कुमार ने किया। इस अवसर पर अंशू सेठ, दीपक सिंह, अनवीश श्रीवास्तव, रासु मौर्या, आकाश गुप्ता, इन्द्रजीत विश्वकर्मा, कंचन सिंह, अतुल्य यादव, विजय यादव, अखिलेश कुमार, अनुराग मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे। 

Related

news 1267931990764807014

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item