मोहसिन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

जौनपुर । नगर के शिया इंटर कालेज में दिवंगत महात्मा एवं विद्यालय के संस्थापक सैय्यद मोहम्मद मोहसिन की स्मृति में वाद-विवाद "नोटबंदी से देश मे फैला भ्रष्टाचार समाप्त होगा " विषयक प्रतियोगिता आयोजित हुयी । जिसमें जनपद  की 20 से अधिक विद्यालयो के अध्यापक अपने विद्यालय की टीम के साथ उपस्थित हुए । प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक 
जनक कुमारी इंटर कालेज ने प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया । व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान भी जनक कुमारी इंटर कलेज की मानसी मिश्रा , दितीय स्थान शिया इंटर कालेज की आकृति गुप्ता एवं तृतीय सर सैयद अहमद इंटर कालेज के अब्दुल करीम को प्राप्त हुआ । विशेष पुरस्कार आलिया रेयाज सेट जेफर्स की छात्रा ने प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त बी आर पी इंटर कालेज,मुक्तेशवर  बालिका,सरस्वती उ०म०विद्यालय,साजिदा गर्लस,राज कालेज,ब्लासम्स,हरिहर सिह,नेहरु बालोद्धान,शकुंतला सेंट्रल एकेडमी के छात्रों ने भी उपरोक्त विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला । निर्णायक मंडल मे प्रधानाचार्य भईया लाल यादव, सै मो हसन एव पुष्पा राय थी । मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि पी सी विश्वकर्मा व संतोष सिंह जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रधानाचार्य डॉ अलमदार नज़र ने आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोपाल मिश्रा,शाहिद नईम , आज़म खान,जाकिर वास्ती,मो रजा,अंजुम सईद,मो अब्बास ,संजय श्रीवास्तव आदि अध्यापक उपस्थिति रहे । कार्यक्रम का संचालन हसन सईद ने किया।

Related

news 5097253879296572363

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item