देवस्थल का वार्षिकोत्सव 27 मार्च को
https://www.shirazehind.com/2017/03/27_26.html
जौनपुर।
नगर के अहियापुर (भण्डारी रेलवे स्टेशन मार्ग) पर स्थित श्रीराम जानकी एवं
साई नाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव 27 मार्च दिन सोमवार को मनाया जायेगा।
वार्षिकोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भव्य भजन संध्या का
आयोजन भी होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये मंदिर के प्रबंधक सोमेश्वर
केसरवानी ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ प्रातः 5 बजे श्रृंगार पूजन एवं
महाआरती से होगा। समारोह के 3 चरण के क्रम में सायंकाल 8 बजे से महाभण्डारा
व 9 बजे रात्रि से भजन संध्या का आयोजन सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि
भजन गायक पंकज सिन्हा एवं उनकी टीम द्वारा सुमधुर साई भजन की प्रस्तुति की
जायेगी। श्री केसरवानी ने लोगों से पहुंचने की अपील किया है।