मनाया गया होली मिलन समारोह
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_105.html
जौनपुर। उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (सम्बद्ध इण्डियन फेडरेशन ऑफ
वर्किंग जर्नलिस्ट) की जनपद इकाई के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित
सामुदायिक सभागार/पत्रकार भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम
की अध्यक्षता समूह सम्पादक तरुणमित्र कैलाशनाथ ने किया। मुख्य अतिथि
जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि बीएचयू के प्रोफेसर डा0
आर0एन0त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,
दीवानीबार के महामंत्री अनिल सिंह कप्तान रहे। संचालन डा0 कुॅवर यशवन्त
सिंह ने किया।
अतिथियों
ने मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण और दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम
का शुभारम्भ किया। सरस्वती वन्दना प्रियेश मिश्र ने किया।
यूनियन
के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने सभी अभ्यागतों का स्वागत एवं होली और नये
वर्ष की बधाई दिया। आभार महामंत्री सन्तोष सोन्थालिया ने किया। इस अवसर
सभी अतिथियों को पत्रकारों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई
दी। और जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने अंगवस्त्रम एवं मार्ल्यापणकर
जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह का स्वागत किया।
इस
अवसर पर जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह ने पत्रकारों एवं जनपद वासियों को होली
की शुभकामना देते हुए आयोजक को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि होली मिलन
समारोहों से भाईचारा बढता है। जनपद में शिक्षा का स्तर ऊचा है जिससे यहा के
लोग देश के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा विखेर रहे है। वाक्ताओं में प्रो0
डा0 आर0एन0 त्रिपाठी ने होली के महत्व का वर्णन किया और सभी आगन्तुको एवं
पत्रकारों को होली की शुभकामना दी। इस अवसर पर कलेक्टेªटबार के अध्यक्ष
विजय प्रताप सिंह ने होली के महत्व का वर्णन किया। दीवानीबार के महामंत्री
अनिल सिंह कप्तान ने होली मिलन समारोह के माध्यम से पत्रकारों एवं जनपद
वासियों को होली एवं नववर्ष की शुभकामना दी। अन्त में अपने अध्यक्षीय
उद्बोधन में सम्पादक कैलाशनाथ जी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि होली
मिलन समारोहों से दिलों की दूरिया कम करने का माध्यम बताया।
इस
अवसर पर पत्रकार लल्लन उपाध्याय, रामचन्द्र नागर, यशवन्त गुप्ता, प्रताप
सिंह गुहिलौत एवं अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने फाग, चैता एवं गीत गजल के
माध्यम से पत्रकारों को आनन्दित किया। इस अवसर पर कैलाश नाथ मिश्र, दिलीप
शुक्ला, दीपक चिटकारिया, जाफर एहसन जाफरी, शैलेन्द्र यादव, रियाजुल हक,
अरुण यादव, जयप्रकाश मिश्र, अशोक उपाध्याय, सन्तोष श्रीवास्तव, मंगला
प्रसाद तिवारी, डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, चन्द्रमणि पाण्डेय, मोर्हमअली, मो0
असलम, डा0 अखिलेश मिश्रा, लालबहादुर यादव, सुशील स्वामी, प्रमोद पाण्डेय,
ए.के.सिंह, विरेन्द्र गुप्ता, जुबेर अहमद, मोहनलाल, शमशी अजीज, नौशाद अली,
गंगा प्रसाद, दीपक मिश्रा, राजेश गुप्ता, रविन्द्र श्रीवास्तव, शशिराज
सिन्हा, अशोक उपाध्याय, बरसाती कश्यप, जीशान, डा0 अलाऊदीन, रंजीत साहू,
वजीर हसन, सन्तोष यादव, सन्तोष चर्तुवेदी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित एवं
गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी
के.के.त्रिपाठी, लेखाकार कंचन सिंह, निगार फात्मा, अवनीश यादव, लल्लन यादव,
सुमित सिंह, मुन्नीलाल, अतुल शुक्ला, लालबहादुर, हरीलाल मौजूद रहे।