परिषदीय स्कूल के छात्रों ने रखा वैज्ञानिक दृष्टीकोण

जौनपुर।  कहते हैं "कब तक अपने माज़ी को कोसता रहेगा तू अपनी नाकामियों के लिए, तेरा मुस्तक़बिल तो आज के तेरे कोशिशों से बदलेगा"। कुछ ऐसी ही कोशिश की है जनपद क़े आखिरी छोर पर बसा सुइथाकलां ब्लॉक जहाँ विज्ञान व गणित मेले का आयोजन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। छात्रो ने विभिन्न मॉडलो के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई। इस कार्यक्रम में बदलापुर के नव निर्वाचित विधायक  रमेश चंद्र मिश्र  मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और छात्रों का उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया। उन्होंने ब्लाक के शिक्षकों के इस आयोजन की प्रशंसा की। समाज में परिषदीय विद्यालय को लेकर जो नकारात्मक सोच है उसे हटाने के लिए ऐसे ही सकारात्मक पहल की जरूरत है। सुइथाकलां ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी  शिव शंकर मिश्र  ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पे प्रकाश डाला और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कहा की वे स्वयं व् सभी शिक्षकगण हर सम्भव प्रयास करने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने छात्रों के मॉडलों को देख कर बच्चों से सवाल भी किये ,जिसके उत्तर बच्चों ने दिए। प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये गए जैसे दिमाग की बत्ती जलाओ, जुगाड़ से चलता पंखा, गाडी, नाव, ज्यामिति , विभिन्न आकर, बायो इलेक्ट्रिसिटी , ज्वालामुखी, कबाड़ से जुगाड़, हल,सरल मशीन, प्रोजेक्टर इत्यादि। इस अवसर पे सभी ए०बी०आर०सी० व एन०पी०आर०सी० उपस्थित रहे और बच्चों का मनोबल बढ़ाये। सच में शिक्षा के गुणवत्ता को उच्चा रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की परिषदीय विद्यालयों में आज बेहद आवश्यकता है।

Related

news 367414963287112049

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item