यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट किये गए तैनात

 जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा हाईस्कूल 16 मार्च से 21 अप्रैल एवं इण्टरमीडिएट की 16 मार्च से 20 अप्रैल 2017 तक परीक्षा होनी है जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग किये जाने की शिकायतें प्राप्त होती रही है इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों पर सामुहिक नकल तथा विभिन्न प्रकार की हिंसक घटनाएं भी कही-कही प्रकाश में आती रही है और कही-कही परीक्षा के पूर्व ही गोपनीयता भंग हो जाती है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग पर समुचित रोकथाम एवं परीक्षाओं के शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है। परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग संज्ञेय अपराध है परीक्षाओं पर अनुचित साधन का प्रयोग करने/कराने, प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग करने/कराने तथा हिंसक कृत्यों के अपराध के लिए कारावास एवं दण्ड की प्रभावी व्यवस्था के प्राविधानों के अन्तर्गत त्वरित कार्यवाही की जायेंगी। शासन की प्रतिबद्धता है कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी दशा में नकल और अनुचित साधन का प्रयोग न हो तथा परीक्षाएं प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हो। परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिला मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी को जिले का प्रभारी बनाया गया है। कोई व्यक्ति नकल विरोधी अधिनियम में वर्णित सामग्रियों यथा कल्कुलेटर, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डायरी आदि लेकर परीक्षा के अन्दर नहीं जायेगा।

Related

news 7105548049491643296

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item