शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, घर-गृहस्थी के सामान राख

मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विद्युत शार्ट सर्किट से खपड़ैल में लगी आग के चलते घर व गृहस्थी के सामान राख हो गये। पहली घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के कंतित गांव की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि कंतित गांव निवासी बुद्धु पुत्र कल्लू के मकान में बीती रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। घर से आग के शोल व उठते धूयें को देख पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने में जुट गये। बताया जाता है कि मकान स्वामी कहीं बाहर रहता था। आग की सूचना मुहल्लेवासियों ने उसे दूरभाष पर दे दिया। झिंगुरा संवाददाता के अनुसार, पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गांव में  बीती रात शार्ट सर्किट से लगी आग में सु़द्धू का मकान राख हो गया। ग्राम प्रधान कलावती देवी ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

Related

news 4439857888558532250

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item