बालिका परीक्षा कक्षों में मैडम नदारत
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_394.html
जौनपुर। जिले के दर्जनों विद्यालयों में हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में छात्राओं के कक्ष में पुरुष शिक्षक ड्यूटी दे रहे हैं । कई परीक्षा केंद्रों पर यही स्थिति देखने को मिली। जबकि इस बार शासन उड़नदस्ते के साथ में छात्राओं के कक्ष में महिला कक्ष निरीक्षक की अनिवार्यता का आदेश दे चुका है। यह आदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर दिए गए हैं, लेकिन देहात में महिला शिक्षिकायें बोर्ड परीक्षा से कन्नी काटती हुई नजर आई। तमाम कक्षों में छात्राओं के बीच सिर्फ पुरुष शिक्षक ड्यूटी दे रहे थे। एक भी महिला शिक्षिका की तैनाती नहीं थी। ऐसे में इस केंद्र पर छात्राओं की गेट पर ठीक से तलाशी भी नहीं हो पाई। कई छात्र और छात्रायें मोबाइल लेकर परीक्षा दे रह है।