कल के लिए जल बचाना अति आवश्यक: विशाल गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_438.html
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में स्वच्छ जल व सफाई व्यवस्था के पंाचवे दिन नगर के उर्दू बाजार मोहल्ले में संस्था के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर जन जागरण कराया गया। इसके अन्तर्गत संस्था के सदस्यों द्वारा मुहल्ले के प्रत्येक घर जाकर संस्था के सदस्यों ने पानी कम खर्च करने व संचय व साफ-सफाई की अपील की। अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने कहा यह प्रत्येक आम जनता की नैतिक मानवीय, कानूनी कर्तव्य है कि वह इस समिति और अमूल्य संसाधन के संरक्षण और सिमित उपयोग के प्रति सचेत है। कार्यक्रम निदेशक श्रवण कुमार ने कहा यह भविष्यवाणी कई बार की जा चुकी है कि अगला विश्व युध्द जल के लिए होगा और विश्व के तमाम देशांे और देशों के राज्यों के बीच जल बटवारे को लेकर तनाव की स्थिति बनी रही है। अगर हम अब भी नही चेते तो हमारी इस सुन्दर सृष्टि का अस्तित्व निरन्तर असुरक्षित होता जायेगा। कार्यक्रम में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सचिव अभिताष गुप्ता ने कहा यदि खाद्य सुरक्षा की तरह स्वच्छ और सुरक्षित पेय जल का अधिकार सभी नागरिको को दे तो न केवल लोगो के लिए सबसे कल्याणकारी कदम होगा बल्कि इसके साथ संविधान के अनुच्छेद 21 में वर्णित गरिमामय जीवन जीने के अधिकार का क्रियान्वयन भी सिध्द करेगा।
कार्यक्रम में मधुसूदन बैंकर, विष्णु सहाय, शुभम् गुप्ता, रवि शर्मा, राजेन्द्र स्वर्णकार, श्यामजी सेठ, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मधुसूदन बैंकर, विष्णु सहाय, शुभम् गुप्ता, रवि शर्मा, राजेन्द्र स्वर्णकार, श्यामजी सेठ, आदि उपस्थित रहे।