सड़क हादसे में मारे गये कर्नाटक के पुलिस जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई

जौनपुर।  चुनाव ड्यूटी से लौटते समय कर्नाटक प्रांत के एक पुलिस की सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गयी। आज पुलिस लाईन के मैदान में उनके पार्थिक शरीर को एसपी और पुलिस के जवानो ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी देकर शव को हवाई जहाज से उनके घर भेजा गया। इस दरम्यान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की आंखे नम हो गयी।
कर्नाटक प्रांत का सिपाही अमरेश शेर खान कल मतदान कराने के बाद एवीएम को चैकियां स्थिति सब्जीमण्डी में जमाकराकर वापस अपने कैंप में लौट रहा था। वह बस उतरने बाद पैदल ही अपने कैंप की तरफ जा रहा था पिछे से आ रही एक ट्रक उसे रौदते हुए भाग निकली। साथी पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल ले गये। वहां पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उधर खबर मिलते ही डीएम एसपी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। आज दिन में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस लाईन लाया गया। यहां पर एसपी अतुल सक्सेना और पुलिस कर्मियों ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दिया। एसपी ने बताया कि मृतक के परिवार वालो को चुनाव आयोग द्वारा दस लाख रूपये की आर्थिक सहायत दी जा रही है।

Related

news 53816751008012542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item