जानिए जौनपुर के किस विधानसभा में कितने प्रतिशत पड़े वोट
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_492.html
जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के अंतिम चरण में
आज जिले में शांतिपूर्ण, सकुशल मतदान सम्पन्न हुआ। कन्ट्रोल रूम से सायं 5
बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार विधानसभा 364 बदलापुर में 58.53 प्रतिशत, 365
शाहगंज में 61.06 प्रतिशत, 366 जौनपुर में 55.79 प्रतिशत, 367 मल्हनी में
59.38 प्रतिशत, 368 मुंगराबादशाहपुर में 55.23 प्रतिशत, 369 मछलीशहर में
58.59 प्रतिशत, 370 मड़ियाहूं में 60.03 प्रतिशत, 371 जफराबाद में 62.6
प्रतिशत तथा विधानसभा 372 केराकत में 56.21 प्रतिशत कुल 58.60 प्रतिशत
मतदान सायं 5 बजे तक हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने बताया
कि शाहगंज विधानसभा के बूथ संख्या-182 पक्खनपुर पर तैनात मड़ियाहूं निवासी
55 वर्षीय बड़ेलाल की हृदयगति रूकने से मृत्यु हो जाने पर जिला निर्वाचन
अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने दुःख व्यक्त किया है तथा बताया कि निर्वाचन आयोग
द्वारा 10 लाख रू0 की अहैतुक सहायता उनके परिवार को उपलब्ध करायी जायेगी
तथा जिला प्रशासन भी नियमानुसार सहायता प्रदान करेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव में
लगे सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों, मतदान कार्मिकों, पुलिस के
जवानों, जनप्रतिनिधियों, आम जनता तथा मीडिया को धन्यवाद दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने मतदाता जागरूकता
के लिए कालर ट्यून द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान दिया है।
विशेषरूप से पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव,
सीआरओ आशुतोष अग्निहोत्री, सभी आरओ, जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट ने
योगदान किया।