भक्तों के जयकारे से गुंजामान हुआ विन्ध्य धाम

मिर्जापुर। विन्ध्यवासिनी माई की जय, माॅ फरहरा वाली की जय, पहाड़ा वाली की जय उद्घोष के बीच वासंतिक नवरात्र मेले में सोमवार को बड़ी संख्या में देवी भक्तों ने माॅ विन्ध्यवासिनी के धाम में पहंुच दर्शन-पूजन किया। अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ का दबाव बढ़ जाने के कारण पुलिस प्रशासन को मशक्कतों का सामना करना पड़ा। सेामवार की भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही देवी भक्तों के जयकारे से समूचा विन्ध्य धाम गुंजायमान हो उठा। दोपहर मंदिर बन्द होने से पूर्व धाम की सभी गलियों में भक्तों की दर्शन-पूजन के लिए लाइन लगी रही। भोग आरती के बाद अपराह 1 बजे जब मंदिर का कपाट खुला तो एक बार फिर थोड़ी देर के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
 मंदिर की छत पर अनुष्ठान-पूजन करने वालों की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा रही। मुण्डन संस्कार के साथ ही जनेऊ आदि करवाने वालों में होड़ लगी रही। विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन करने के बाद भक्तों का काफिला नाचते-गाते अलमस्त होकर काली देवी, अष्टभुजा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचा। अष्टभुजा-कालीखोह मार्ग पर त्रिकोण पूजा करने वालों की भीड़ देखी गयी। अष्टभुजा पहाड़ी पर बड़ी संख्या में भक्त घरौदा बनाते देखे गये। अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित माता का आनन्दमयी आश्रम, बाबा नीम करौरी आश्रम में भक्त अनुष्ठान पूजा में लीन देखे गये। वहां पर दिन-रात भजन, कीर्तन चल रहा है। नंदजा काली मंदिर में दर्जनों तांत्रिक का जमघट लगा रहा। भैरव कुण्ड पर साधुओं का बसेरा बना हुआ है। पहाड़ी पर रात में आयोजित रामलीला में देवी भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है। भजन-कीर्तन से पहाड़ी गुलजार है। माॅ तारा देवी मंदिर में दिन-रात पूजा चल रही है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भक्तों का डेरा जमा हुआ है। रोडवेज बस स्टेशन पर भक्त पानी के लिए तरस जा रहे है।

Related

news 1921125592546464644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item