निजी स्कूल नहीं कर रहे अभिभावकों का शोषण : सूर्य प्रकाश सिंह

जौनपुर। निजी स्कूल संचालकों पर शोषण का आरोप लगाते हुए एक संस्था के बैनर तले अभिभावकों द्वारा किये गये छह दिवसीय प्रदर्शन के सम्बन्ध में जौनपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने रविवार को पत्रकार वार्ता बुलाकर स्थिति स्पष्टï किया तथा मुद्दे पर अपनी बात रखी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि एक संस्था द्वारा निजी प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिष्ठिïत विद्यालयों पर झूठा आरोप लगाकर अभिभावकों में भ्रांतियां फैलाई जा रही है। निजी विद्यालय संचालक अभिभावकों का शोषण नहीं कर रहे बल्कि महानगरों की तुलना में कम फीस लेकर बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय अपने स्रोतों से स्कूल का संचालन करते हैं। फीस तय करना उसका विशेषाधिकार है। यह बात न्यायालय भी कई बार कह चुका है। शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी व महंगाई के कारण वर्ष में एक बार फीस बढ़ाना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बदतर व्यवस्था के कारण निजी स्कूलों पर ही बच्चों का भविष्य बनाने का पूरा दारोमदार है। 54 फीसदी बच्चे निजी स्कूलों में ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सचिव सीडी सिंह ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा विद्यालयों के व्यवसायीकरण के खिलाफ रहा है। इसलिए एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के लिए आचार संहिता तय कर रखी है। जिसका पालन एसोसिएशन से जुड़े सभी विद्यालय कर रहे हैं। उन्होंने री-एडमिशन, पुस्तकों तथा वाहन शुल्क के सम्बन्ध में भी स्थिति स्पष्टï किया। कहा कि सीबीएसई की गाइड लाइन के अनुरूप निजी विद्यालय संचालक कार्य कर रहे हैं। घाटे के बावजूद अभिभावकों से न्यूनतम वाहन श्ुाल्क लिया जा रहा है। समाज के कमजोर वर्ग तथा निर्धन छात्रों के लिए शुल्क में रियायत भी की जाती है। अगर अभिभावकों की कुछ समस्या है तो हम बैठकर उसका निस्तारण करने के लिए तत्पर हैं। इस सम्बन्ध में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी से मिलकर उनसे सहयोग की अपेक्षा की थी। इस मौके पर मोतीलाल मौर्या, मनीष चन्द्रा, जय प्रकाश सिंह, पीके सिंह, नोमान खान, राकेश उपाध्याय, नीरज मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6817014656229562378

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item