हिन्दी नव वर्ष पर स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

जौनपुर। हिन्दी नव वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार को पथ संचलन कार्यक्रम किया गया जिसमें हजारों गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। पूरे नगर का भ्रमण करने वाले पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का जगह-जगह स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने स्वागत किया। इसके पहले नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुये जहां से निकला पथ संचलन जेसीज चौराहा, ओलन्दगंज, शाही पुल, चहारसू, कोतवाली, सब्जी मण्डी, अहियापुर होते हुये राज कालेज के मैदान पर पहुंचकर समाप्त हो गया। इस मौके पर संघ के सह प्रान्त प्रचारक मनोज जी ने कहा कि संघ का लक्ष्य हिन्दू समाज को संगठित करना एवं व्यक्ति का निर्माण करना है। व्यक्ति-व्यक्ति से समाज का परिवर्तन करना है। उन्होंने कहा कि संघ 90 वर्षों से काम कर रहा है। आज समाज संघ को मानने लगा है। डा. हेडगेवार ने संघ का जब गठन किया तो उस समय संघ बहुत कठिन दौर से गुजरा। कहा जाता था कि हिन्दू कभी संगठित नहीं हो सकता लेकिन यह कार्य डा. साहब ने करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक एक दिन समाज के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करेगा और समाज के समस्त कार्य सुचारू एवं सरल रूप से हो जहायेगा। सर्वभवन्तु सुखिनः हमारा मंत्र है जिसको हम चरितार्थ करेंगे। हम लोग मिलकर भारत ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया को सुखी, सम्पन्न, समृद्धि, सामर्थ्यशाली, वैभवशाली बनायेंगे। इस अवसर पर जिला प्रचारक आलोक कुमार, शिव प्रसाद मौर्य, डा. वेद सिंह, डा. संजय पाण्डेय, अविनाश शुक्ला, आशीष शुक्ला, अजय पाठक, राजेन्द्र जायसवाल, मुन्ना लाल सेठ, मोहन जी, मानिक चन्द्र सेठ, मनोज सोनी, अनिल सिंह कप्तान सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Related

news 2584294158091295200

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item