विन्ध्य क्षेत्र में सिर चढ़कर बोल रही माॅ की आस्था

मिर्जापुर। वासंतिक नवरात्र मेले के चौथे दिन शनिवार को माॅ विन्ध्यवासिनी धाम, अष्टभुजा देवी, कालीखोह मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। मंगला आरती के बाद उमड़े दर्शनार्थियों के द्वारा माॅ के जयकारे लगाते हुये दर्शन करने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह अनवरत चलता रहा। नवरात्र चतुर्थी पर लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने माॅ के चरणों में मत्था टेका। आलम यह रहा कि आस्था दर्शनार्थियों के सिर चढ़कर बोल रही थी। दूर-दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के अलावा घण्टा-घड़ियाल से देवी धाम गूंजायमान रहा तथा वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ आसपास के क्षेत्रों से लोग पैदल विन्ध्य धाम पहंुच कर माॅ के दर्शन किया। बच्चा पाठक की गली, थाना कोतवाली रोड, पुरानी वीआईपी सुगन्धी देवी गली में दर्शन-पूजन को लेकर देवी भक्तों की लम्बी लाइन लगी रही। विन्ध्येश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर भीड़ उमड़ रही। चामुण्डा देवी मंदिर में देवी भक्त हवन-पूजन करते देखे गये। माॅ विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर में यज्ञोपवित और कथा का सिलसिला चलता रहा। काली देवी मंदिर पर भी भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर से पहले स्थित काली देवी गुफा में भक्त पूजन, अर्चन कर रहे थे। गुफा के सामने चुनरी बांधकर भक्तों ने मन्नते मांगी। मान्यता है कि गुफा में आज ऋषि, मुनि तपस्या कर रहे है। यहां पर सच्चे मन से कोई भी मन्नत मानी जाये तो पूरी होती है। देवी भक्त काली देवी के दर्शन के बाद कालीखोह पहाड़ी सीढ़ी से होकर पैदल त्रिकोण करने जा रहे थे। सीढ़ी के ऊपर हनुमान वेशधारी युवक बंदरों को पानी पिला और चना खिला रहा था। वह देवी भक्तों के लिए कौतुहल का विषय बना रहा। पहाड़ी पर दर्जनों चिड़ियाॅं से भाग्य विचराया जा रहा है। वहां पर भी देवी भक्तों की भीड़ लगी थी। बंगाली देवी आश्रम में हवन-पूजन के साथ भक्तों की टोली भजन, कीर्तन कर रहे है। मोतिया तालाब पर दर्शनार्थी बाटी-चोखा का लुप्त उठाते देखे गये। अष्टभुजा देवी धाम में दर्शन-पूजन को लेकर भक्तों की सुबह से लम्बी लाइन लगी थी। धक्का-मुक्की के बाद भक्तों ने माॅ के चरणों में मत्था टेका। भैरव कुण्ड पर भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ था। सीता कुण्ड, कंकाल काली माॅ, तारा देवी मंदिर में तांत्रिक अनुष्ठान साधना कर रहे है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भक्तों की भीड़ है। रोडवेज स्टेशन पर दुव्र्यवस्था का बोलबाला रहा। विन्ध्यवासिनी मंदिर में देवी भक्त सड़क पर पेट के बल लेटकर दर्शन-पूजन के लिए गये। भक्तों में कौतुहल बना रहा। चिलचिालाते धूप मेें भक्त रात में त्रिकोण करने निकल रहे है।

Related

news 1283535764796799434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item