पर्स लौटाकर दी ईमानदारी की मिसाल

  खेतासराय (जौनपुर)। समाज में आज भी ईमानदारी जीवित है।सड़क पर गिरे रुपयों से भरे पर्स को उसके स्वामी को लौटाकर बड़नपुर निवासी सजंय सिंह ने ईमानदारी की एक मिसाल दी है।संजय सिंह शुक्रवार को सायं बाइक से खेतासराय बाजार जा रहे थे।नौली गाँव के पास उन्हें सड़क पर एक पर्स गिरा मिला। जिसमें चार हजार रुपये कुछ विदेशी मुद्रा,पेन कार्ड, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और कुछ रसीद आदि था।जो  सरपतहां के राजेश यादव का था।पर्स में मिले मोबाइल नम्बर के आधार पर संजय सिंह ने काल किया तो वह नम्बर राजेश यादव का ही निकला। उधर पर्स गिर जाने से राजेश बहुत परेशान थे।लेकिन उनकी मोबाइल पर पर्स मिलने की जानकारी मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।सरपतहां से रात्रि में ही राजेश बड़नपुर संजय सिंह के घर पहुंचे।संजय सिंह ने रुपये से भरा पर्स राजेश यादव को सौंप दिया। अपना पर्स व सारा कागजात पाकर राजेश यादव खुशी से झूम उठे।और संजय सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

news 6654893948180345352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item