एसडीएम ने शराब की दूकान में लगवाया ताला

मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव में घनी आवादी व कोचिंग के बगल अवैध रूप से खुली देशी शराब की दूकान में उपजिलाधिकारी डॉ0 विश्राम यादव ने ग्रामीणों की मांग पर ताला लगवा दिया । दूकान संचालक को अन्यत्र दुकान शिफ्ट करने का निर्देश देते हुए सभी रिकार्डों को तलब किया है ।
    बताते है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत जौनपुर रायबरेली राजमार्ग पर श्रीनेतगंज खजुरहट में खुली देशी शराब की दुकान प्रशासन ने हटवा दिया । दुकान संचालक ने उक्त दुकान खजुरहट मार्ग पर घनी आवादी में खोलने के लिये जीतलाल पटेल से किराये का मकान लेकर दूकान खोल दिया । जिसके बगल विकलांग धीरज लाल पटेल गांव के  बच्चों को पहले से ही कोचिंग पढ़ाया करते थे । कस्तूरबा व श्रीनेतगंज हाई स्कूल भी करीब होने के कारण ग्रामीणों को आपत्ति थी । कोचिंग संचालक व ग्राम प्रधान तीर्थराज वर्मा उपजिलाधिकारी को एक सप्ताह पूर्व दूकान अन्यत्र शिफ्ट कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था । एस डी एम ने जांच कराकर नायब तहसीलदार ,राजस्व कर्मियों व कोतवाली पुलिस को भेजकर दूकान बन्द करा दिया।

Related

news 6664466020815659508

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item