राकेश श्रीवास्तव को बनाया प्रदेश संगठन मंत्री

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण सारंग के निर्देशन पर गत दिवस लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायण श्रीवास्तव ने जौनपुर के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव को महासभा का पुनः प्रदेश संगठन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पर आसीन किया है। साथ ही आजमगढ़ मण्डल का मण्डल प्रभारी भी मनोनीत किया है। कर्मचारी नेता/समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव के इस मनोनयन पर कायस्थ समाज के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है। स्वजातीय बंधुओं ने राकेश श्रीवास्तव के मियांपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत करते हुये महासभा के प्रति आभार जताया। इस दौरान प्रदेश मंत्री अरूणी चन्द्र सिन्हा ने कहा कि राकेश के मनोनयन से पूरे प्रदेश में स्वजातीय लोग एकजुट होंगे। उनके हितों की लड़ाई भी लड़ी जायेगी। इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अस्थाना भइया जी, प्रदेश मंत्री रवि श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सुरेश अस्थाना, जिला संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये श्री श्रीवास्तव को बुकें भेंट कर स्वागत किया। साथ ही अजय आनन्द, जय आनन्द, एस.सी. लाल, आनन्द मोहन, प्रमोद दादा, सरोज श्रीवास्तव, महिला शाखा की प्रदेश उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, कर्मचारी नेता सुधीर अस्थाना, दयाशंकर निगम, अमित निगम सहित अन्य लोगों ने इस मनोनयन पर प्रसन्नता जाहिर किया है।
इसी क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री सीबी सिंह, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर, इं. जेएन दूबे, आरपी पाण्डेय, राजबली यादव सहित अन्य राज्यकर्मियों ने श्री श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दिया। इसके अलावा लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जेसीआई सहित तमाम सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने श्री श्रीवास्तव को बधाई दिया है।

Related

news 6436224391444437735

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item