बोले मिर्जापुर के नए एसपी : अपराध करने वाले सलाखों के पीछे होंगे

मिर्जापुर। नवागत पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा है कि अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेगें। उनको सलाखों के पीछे किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक शनिवार को पत्रकारो से अपने कार्यालय में रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में शान्ति व सौहार्द कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया है कि थाने पर आने वाले फरियादियों के फरियाद का त्वरित निस्तारण करने के साथ उनको पुनः उसी समस्या को लेकर थाने का चक्कर न लगाना पड़े। ऐसी व्यवस्था थानेदार सुनिश्चित करें। शासन के मंशा के अनुरूप कार्य की प्राथमिकता राजस्व अभिलेख के तहत कब्जाधारको पर कड़ी नजर, यातायात, अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखने के साथ जनता से सीधे संवाद स्थापित करने की मंशा को स्पष्ट करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में कानून का राज हो ऐसा जनता के बीच में पुलिस के प्रति विश्वास जागे यह उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि जनता के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। किसी थाना चैकी पर पीड़ितो की नहीं सुनी जाती है तो वह सीधे उनसे मिल सकता है बिना किसी रोक टोक के। 2012 बैंच के आईपीइस आशीष  तिवारी की पहली पोस्टिंग जिले मंे हुई है। इससे पहले झांसी व वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके है।

Related

news 4094717043275765697

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item