सीएमओ आफिस में योगी सरकार का काई असर नही, साढ़े नौ बजे तक कार्यालयो में लटकता मिला ताला

जौनपुर। सूबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक अधिकारियो को अपने कार्यालय में रहकर जनता की समस्या सुनने का योगी के फरमान का असर जौनपुर स्वास्थ विभाग पर कोई असर नही दिखता। आज जमीनी हकीकत की तहकीकात करने के लिए सीएमओ आफिस का रूख किया गया तो साढ़े नौ बजे तक सीएमओ के चेम्बर समेत सभी कार्यालयो में ताला लटकता मिला। उसके बाद ड्रग कार्यालय पहुंचा तो चपरासी कार्यालय का ताला खोलता दिखाई पड़ा लेकिन साहब का कही अता पता नही था। यही हालात होम्योपैथिक अस्पताल में दिखा। यहां भी कार्यालय का चपरासी साफ सफाई करता मिला। डाक्टर समेत पांच लोगो का स्टाफ नदारत मिला। लीलावती देवी हास्पिटल में वार्ड आया मौके पर मौजूद मिली।  लेकिन डाक्टर और नर्सिगं स्टाफ नदारत रहे। कार्यालय में मीडिया के पहुंचने की भनक लगते ही डिप्टी सीएमओ एस के यादव आनन फानन में दफ्तर पहुंच गये। उन्होने बताया कि सीएमओ साहब तहसील दिवस में गये हुए है। कार्यालयो ताला बंद रहने के पीछे उन्होने बताया कि अभी कर्मचारियो में समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन आज सभी को बता दिया गया है कि सूबह नौ बजे से ही आफिस आकर काम करना है।

Related

featured 71666068585160095

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item