गजब का फ्राण्ड: सरकारी दस्तावेजो में हेराफेरी करके अपने बहन को पड़ोसी की पुत्री बना दिया

जौनपुर। बरसठी विकास खण्ड पर भूमिफायाओं एवं सेक्रेटरी के मिलीभगत से बेषकीमती जमीन के लिए परिवार रजिस्टर में फर्जी पुत्री बनकर करोड़ों की जमीन वरासत करा लिया। तहसील के आरके दफ्तर में तैनात प्राईवेट मंुषी ने अपनी बहन की नाम पर बेषकीमती जमीन को वरासत कराने में निभाई अहम भूमिका। अब अपनी जमीन पाने के लिए पुत्री अधिकारियों के चैखट पर दर दर ठोकरे खाकर भटक रही है। ऐसे में ब्लाक पर सफेदा लगाकर नाम परिवर्तन करके   जिन्दा व्यक्ति को मृतक दिखाकर जमीन हड़पने की कारस्तानी बदस्तूर जारी है। वही ग्रामीणों के षिकायत के बावजूद अधिकारी पीड़ित का सुनने के बजाय डाटकर भगा दे रहे है जिसके कारण जालसाजी करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और पीड़ित ब्लाक एवं तहसील का चक्कर लगाकर थक जा रहे है। ब्लाक में एक मामला नहीं बल्कि जांच करायी जाय तो दर्जनों मामले है जहां पीड़ित को न्याय मिलने के कौन कहे डांट कर भगा दिया जाता है जिससे पीड़ित घर जा बैठता है और भूमाफिया आसानी से परिवार रजिस्टर के जरिए हल्का लेखपाल से वरासत कर बेषकीमती जमीनों पर कब्जा कर ले रहे है।
बरसठी ब्लाक के पल्टुपुर ग्राम की श्रीनाथ उर्फ खंजाटी की दूसरी पत्नी विमला देवी के तीन पुत्री अरूणमिया, सावित्री, ज्योति यादव है। मृतक खंजाटी अपने स्वर्गवासी पिता का एकलौता वारिस था। पुत्री ज्योति ने एसडीएम मड़ियाहूं को बताया कि हमारे पट्टीदारों ने बेषकीमती जमीन को हड़पने के लिए ब्लाक के कर्मचारियों को मिलाकर परिवार रजिस्टर में पारसनाथ यादव की विवाहित बेटी राधिका देवी को मेरे स्वर्गवासी पिता खंजाटी की बेटी बनाकर उनके अपने पुत्रियों को मृतक बता दिया गया। यह कारस्तानी भूमाफियाओं ने सेक्रेटरी को मिलाकर परिवार रजिस्टर के पृश्ठ सं0 134 एवं 135 पर सफेदा लगाकर गलत तरीके से दर्ज कर की गयी। जबकि मृतक श्रीनाथ के तीनों बहने आज भी जिन्दा है। पारसनाथ यादव पड़ोसी थे और रिष्ते में मृतक के चचेरे भाई थे और उनका बेटा दषरथ यादव मड़ियाहूं तहसील के आर. के. दफ्तर में बतौर प्राईवेट मुंषी काम करता है। जो राधिका देवी का भाई है।  जिसके प्रभाव में आकर मालिकान के लोग वरासत करने का काम किया है। सात माह पहले यानी 16.10.2016 को हुए वरासत के बाद जब मृतक की बेटी खेतों में हल चलाना चाहा तो भूमाफियाओं के इस जालसाजी का पता चला। तब से आज तक पीड़ित ज्योति अपने पिता की जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए अधिकारियों की चैखट पर भटक रही है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नही है। गांव के सेक्रटरी उदयराज भारती ने बताया कि मैने जो नकल जारी किया है जैसा रजिस्टर में था दे दिया किसने सफेदा का प्रयोग किया मुझे नहीं मालुम। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर एसडीएम मड़ियाहूं राहुल कष्यप विष्वकर्मा ने बताया कि इस मामले में प्रार्थना प्रत्र मिला था  जांच के लिए दिया गया है जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है।

Related

news 6976871529843990616

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item