सड़क हादसों में तीन की मौत,आधा दर्जन घायल

 जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा ,बक्शा तथा मड़ियाहूं थानाक्षेत्रों में हुई सड़क हादसों में  दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने तीनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के  कैसरपुर गांव निवासी 45 वर्षीया गुलाबी देवी पत्नी वंशराज अपने 16 वर्षीय पुत्र सूरज के साथ मोटर साइकिल से बुधवार को जौनपुर आ रही थी कि सिद्दीकपुर के पास एक वाहन से धक्का लग जाने से मां और पुत्र गिरकर बुरी तरह से घायल हो गये। दोनों को एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लाया गया जहां गुलाबी देवी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार बक्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ गांव निवासी 55 वर्षीया मालती देवी पत्नी शमसेर सिंह अपने परिजन के साथ मंगलवार की देर रात मंे मोटर साइकिल से जौनपुर से घर जा रही थी कि गढ़ासेनी गांव के पास बाइक से गिरकर उसकी मौत हो गयी। इसी क्रम में मछलीशहर-मडियाहूँ मार्ग पर जंगी रोड बाजार के निकट बाइक सवार को एक वाहन ने धक्का मार दिया। इस हादसे में  बाइक चला रहे सिकरारा थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव निवासी  35 वर्षीय विनय यादव की मौत हो गयी जबकि बाइक पर सवार 36 वर्षीय समर बहादुर यादव घायल हो गये। एम्बुलेन्स के सहायता से सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र मछली में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार लाइन बाजार थानाक्षेत्र के चौकिया मोड पर बोलोरो तथा बाइक भिड जाने से शिक्षक दिनेश कुमार सिह घायल हो गये  उ। उन्हे एक नरसिग होम मे दाखिल कराया गया । घायल शिक्षक बुधवार को शहर से मिहरावा परीषदीय विधालय जा रहे थे घटना के बाद बोलोरो निकल गयी । इसी प्रकार मछलीशहर कस्बे के मीरपुर चैराहे पर मंगलवार रात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार बृद्ध दंपति को धक्का मार दिया जिससे दोनों घायल हो गये। मछलीशहर कोतवाली के पराहित गांव निवासी 60 निवासी अवध नारायण चैरसिया अपनी 56 वर्षीया् पत्नी केवला देवी के साथ जा रहे थे कि हादसे में घायल होने के बाद दयनीय हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related

news 3978430577745583030

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item