वाराणसी में दिखा नागमणि वाले सांपों का जोड़ा

वाराणसी।  वाराणसी में नाग-नागिन के साथ नागमणि‍ की फोटो वायरल हो रही है। यहां दो युवकों ने मणिधारी नाग का जोड़ा देखने का दावा किया है। उनका कहना है कि अंधेरे के बीच एक तेज प्रकाश नाग-नागिन के माथे से दिखाई दे रहा था। पहले तो दोनों डर गए, फिर उन्होंने किसी तरह हिम्मत करके मोबाइल में उनकी कुछ फोटोज क्लिक कीं। आहट होते ही गायब हो गया नाग का जोड़ा... - वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के कटारी गांव में 20 मई की रात दो चचेरे भाई सत्यम सिंह और शिवम् सिंह ने बांस के ढेर में नाग-नागिन को जोड़ा देखा। बातचीत में दोनों ने बताया कि उस दिन रात को हम खेत में पानी डालने निकले थे। वापस आते समय शॉर्ट कट रास्ते की ओर मुड़ गए। - हम दोनों ने बांस के ढेर में रोशनी देखी तो लगा किसी का लाइट जलता हुआ मोबाइल गिरा होगा। आगे बढ़ने पर अपने मोबाइल की रोशनी से देखा तो वहां नाग-नागिन थे और उनके माथे पर कुछ चमक रहा था। - हम दोनों सांप देखकर डर गए। हिम्मत करके किसी तरह फोटो क्लिक किए। इसके बाद आहट सुन करीब 30 सेकेंड में नाग-नागिन वहां से गायब हो गए और नागमणि‍ भी चमकना बंद हो गई।
साभार - भाष्कर

Related

news 364115867122219838

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item