रमजान में बिजली पानी की व्यवस्था हो दुरुस्त

 जौनपुर। वक्फ शिया जामा मस्जिद प्रबन्ध समिति की ओर से जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को शिया जामा मस्जिद के प्रबन्धक/ मुतवल्ली अली मंजर डेजी के नेतृत्व में दर्जन भर लोगो ने कलेक्ट्री पहुंच कर सौपा।  उन्होने बताया की माह-ए-रमजान का महीना चन्द्र दर्शन के अनुसार संभवतः 27 या 28 मई से आरम्भ होगा । रमजान में  मुस्लिम समाज के लोग 30 दिन रोजा रखते हैं व रात्रि में विविध धार्मिक अनुठान करते हैं। ज्ञापन में मांग किया गया कि रमजान में सायंकाल 6 बजे से प्रातःकाल 6 बजे तक निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। मस्जिदों व इबादतगाहों के आसपास एवं मार्गों की साफ-सफाई व सड़क को गड्ढामुक्त किया जाय।
 गैस, मिट्टी का तेल व सरकारी राषन की आपूर्ति सही समय पर सुनिष्चित की जाय। शहर के पानी सप्लाई की पाइप लाइनों की मरम्मत करा दी जाय ताकि शुद्ध पानी की आपूर्ति हो सके। शिया जामा मस्जिद, कसेरी बाजार से चहारसू तक बीच सड़क में कई पाइप क्षतिग्रस्त हैं जिससे नमाजियों को आने-जाने में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे जन मानस को असुविधा हो रही हैं।
 अलविदा जुमे के दिन कोतवाली चैराहे से सराय पोख्ता पुलिस चैकी तक 10 बजे दिन से दोपहर 2 बजे तक यातायात को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाय जिससे की नमाज सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। खराब हैण्डपाइप, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट व जर्जर तारों की मरम्मत करायी जाय। ज्ञापन सौपने वालो मंे मोहम्मद हसन षिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता असलम नकवी तालीब रजा शकील एडवोकेट, एम एम हीरा, डा. हाशिम खां, नासीर रजा गूड्डू, इश्तेयाक सलमानी, रीषी , अली औन, अदनान हुसैन, अहमद इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related

news 5782850621696723115

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item