बच्चों को वितरित की जायेगी आयरन की गोली

जौनपुर।  बच्चों व किशोरों में रक्त अल्पता की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों तथा स्कूल न जाने वाली किशोरियों में आयरन की गोली को वितरित करने का निर्णय लिया है। मई व जून के ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए प्रत्येक बच्चों को आठ-आठ गोली दी जाएगी। प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आयरन-पिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व किशोरियों को आयरन-ब्लू की गोली वितरित की जाएगी। राष्ट्रीय बाल व किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक स्कूल के बच्चों में खून की कमी को दूर करने तथा उन्हें मजबूत बनाने के लिए उनमें आयरन की गोली वितरित किए जाने की व्यवस्था बनाई गई है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी को देखते हुए विभाग ने प्रत्येक बच्चों को आठ-आठ गोली देने की व्यवस्था बनाई है। जिसे प्राप्त करने के उपरांत बच्चे दो माह तक हर सप्ताह एक गोली का सेवन करेंगे। दवा के सेवन से वे न सिर्फ शारीरिक रुप से मजबूत रहेंगे बल्कि उनके शरीर में रक्त की कमीं को भी दूर किया जा सकेगा। प्राथमिक स्कूल के बच्चों में आयरन पिक तथा जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों में आयरन ब्लू की गोली का वितरण किया जाना है।

Related

news 5858173079934164881

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item