बाहुबली करवरिया बंधुओ को प्रशासन ने भेजा नैनी सेंट्रल जेल

मिर्जापुर। बाहुबली करवरिया बंधुओं को आखिरकार मिर्जापुर जिला जेल से नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया। शासन से आये आदेश के बाद पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया व सूरजभान और पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नैनी सेंट्रल ले जाया गया। बता दे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासन ने करवरिया बंधुओं को मिर्जापुर जिला जेल भेजा दिया था। उस समय मिर्जापुर जेल भेजे जाने के पीछे प्रशासन का तर्क था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दरमियान वे जेल से अपने रसूख का फायदा उठा सकते है। इसलिए विधानसभा चुनाव में नामांकन के ठीक पहले इन्हें यहां भेज दिया गया था। गौरतलब है कि पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया मेजा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार थी। जो अब विधायक भी है। करवरिया बंधु पूर्व विधायक जवाहर यादव हत्याकाण्ड में जेल में बंद है। और इस समय इस मामले में इलाहाबाद जिला न्यायालय में डे बाई डे सुनवाई चल रही है। इसके लिए उन्हें हर पेशी पर न्यायालय लाना संभव नहीं हो पा रहा था। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से इलाहाबाद जिला न्यायालय के आदेशानुसार नैनी जेल भेजा गया।

Related

news 165700731979678845

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item