अच्छा कार्य करने वाले संंविदा कर्मियों का कार्यकाल बढ़ाया जायेगा : D.M


जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक किया। जिसमे डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत अच्छा कार्य करने वाले संंविदा कर्मियों को अगली बैठक में कार्यकाल बढाने की अनुमति दी जायेगी। जिला स्वास्थ्य समिति के निर्णय कि अनुसार 9.50 लाख रूपया स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने कार्ययोजना तैयार करने तथा दवाओं की आपूर्ति के साथ ही गरीब व्यक्तियों को दवा भी उपलब्ध करायी जाय ंइसके साथ ही एनआइसी एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाय। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत 31 मई को तम्बाकु निषेध दिवस मनाया जायेगा जिसमे प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। क्षय रोग कि दवाओं के लिए 744000 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। संविदा पर चल रहे वाहनों की अवधि 30 जून 2017 तक बढाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कुष्ठ रोग जननी सुरक्षा शिशु सुरक्षा नियमित टीकाकरण परिवार नियोजन अन्धतः निवारण, मलेरिया नियत्रंण, डंेगु, काला ज्वर, क्वालटी इन्शयोरेन्स आदि कार्यक्रमों की गहन समीक्षा किया तथा मानक से कम लक्ष्य पुर्ण करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियांे को शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीपीएम. ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के अर्न्तगत कायाकल्प पर राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्काकर 50 लाख रूपया द्वितीय 20 लाख रू तथा तितीय पुरस्कार 10 लाख रू का दिया जायेगा। इस अवसर पर  सीएमओ एके निगम, डीआइओएस भाष्कर मिश्र, डीडीओं दयाराम, बीएसए सत्येन्द्र कुमार सिंह, एडिप्टी सीएमओं एके मिश्र, एके सिंह, डा. राम प्यारे, एके कुशवाहा आदि उपास्थित रहे।

Related

news 4005681984274265431

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item