J C I ने स्कूल में लगवाया प्यूरिफायर व वाटर कूलर

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सुजल के अंतर्गत सरस्वती शिशु मन्दिर बारीनाथ में वाटर प्यूरिफायर व वाटर कूलर लगवाया गया। बच्चों को स्वच्छ जल मिले और लोग स्वस्थ रहे इसके लिए जेसीआई इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार मेमन ने सुजल योजना को 2017 का राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित किया है। जिसके अंतर्गत अध्यक्ष आलोक सेठ के नेतृत्व में जेसीआई जौनपुर द्वारा लगवाये गये सुजल प्रोजेक्ट का उद्घाटन जेसीआई इण्डिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल सेठ, मण्डलाध्यक्ष राखी जैन, उप मण्डलाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ जल हमारा अधिकार है और इसी को ध्यान में रखते हुए सुजल योजना को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनाया गया। इसके अतंर्गत पूरे देश में लगभग 10 हजार सुजल लगवाने का उद्देश्य है।
मण्डलाध्यक्ष राखी जैन ने कहा कि जेसीआई जौनपुर द्वारा आज बहुत ही पुनीत कार्य किया जा रहा कि जिस स्कूल के बच्चों को साफ जल नहीं मिल रहा था उन्हें आज से अपने स्कूल में साफ व स्वच्छ जल मिल सकेगा।
अश्वनी कुमार ने कहा कि जेसीआई का उद्देश्य है कि हर वह स्कूल जहां शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है वहां सुजल योजना के अंतर्ग वाटर प्यूरीफायर लगवाया जाय। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव पोद्दार, रवि गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष अभिनव चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष केके जायसवाल, शशांक सिंह रानू, संजय बैंकर, रत्नेश गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्कूल के प्रधानाचार्य ने पूरी जेसीआई टीम को धन्यवाद दिया। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज श्रीवास्तव, अजय नाथ जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, विशाल वर्मा, सलमान शेख, मृत्युंजय सिंह, रमेश श्रीवास्तव, अतुल गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, राधेश्याम जायसवाल, राकेश सोनी आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष अग्रहरी ने किया।

Related

news 3331219463297325503

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item