बालू उतारते दो मजदूर गिरे, एक की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_116.html
जौनपुर । जिले के मडियाहू कोतवाली क्षेत्र में आज ट्रक से बालू उतारते समय गिरने से दो मजदूर घायल हो गए ,जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां इलाज के दौरान एक कि मृत्यु हो गयी । बताते है कि मडियाहू थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में ट्रक से बालू उतारते समय गिरकर दो मजदूर 27 वर्षीय उमाशंकर गौतम व 25 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ बादल निवासी पाली बाजारघायल हो गये ,उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उमाशंकर गौतम की मृत्यु हो गयी ,जबकि बादल की हालत गंभीर है ।
