नदी में तैरती मिली प्रेमी युगल की लाश , पुलिस हत्या , आत्महत्या में उलझी

जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र में सई नदी में एक प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दिया है। सीओ सिटी के अनुसार युवक की शिनाख्त हो चुकी है लड़की की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। यह हत्या है या आत्महत्या यह भी स्पष्ट नही हो सका है। फिलहाल फौरी तौर पर दोनो की हत्या करके शव को नदी में फेक कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास का मामला दिखाई पड़ रहा है।
 सुजानगंज थाना क्षेत्र के मया गांव का निवासी पंकज चौबे आर्केस्ट्रा कम्पनी चलाने का काम करता था। उसकी शादी करीब छः वर्ष पूर्व मीरगंज थाना क्षेत्र के एक युवती से लव मैरेज किया था। दो माह पूर्व दोनो में विवाद होने के कारण उसकी पत्नी अपने बच्चो के साथ माइके चली गयी थी। पंकज इस बीच मुंगराबादशाहपुर इलाके की एक युवती के साथ फरार हो गया था। आज सूबह पंकज और एक युवती की लाश मया गांव के पास सई नदी के किनारे पायी गयी। दोनो की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे जांच की जा रही है। यह हत्या है या आत्महत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को प्रतापगढ जनपद स्थित दयाराम नौटंकी पार्टी(कहला) के लोग पंकज को ढूढने गांव में आये थे।कहला नौटंकी ग्रुप के लोगो ने ग्रामीणों से वताया था कि वह बादशाहपुर थाना क्षेत्र की किसी युवती को साथ लेकर फरार हुआ है।तब से नौटंकी में काम करने भी नहीं आ रहा है।संभवतः इसी युवती की लाश कारोबीर घाट पर स्थित गुलरिअहवा दह के किनारे पायी गयी।युवती के मुंह से झाग आ रहा था। जबकि युवक के नाक से खून रिस रहा था।ऐसे में ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया है।

Related

news 3675167607912989142

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item