सितम्बर माह में किया जाय पद का निर्धारण : अरविन्द शुक्ल

जौनपुर। शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मण्डल पद निर्धारण के सम्बन्ध में विधायक जफराबाद से मिला एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने बताया कि अप्रैल माह में कक्षा 5 एवं 8 के बच्चों को विद्यालय छोड़ देने के बाद विद्यालय में छात्र संख्या न्यूनतम होती है। सर्व शिक्षा अभियान एवं नामांकन प्रक्रिया माह जुलाई में होने के कारण अधिकतम नामांकन माह जुलाई में होता है। विगत वर्षो में सितम्बर माह की छात्र संख्या से पद का निर्धारण होता था जो कि सर्वथा उचित था। इस तरह अप्रैल माह की संख्या से पद निर्धारण होने से जुलाई से सितम्बर तक जो छात्र संख्या बढ़ेगी उससे शिक्षा की गुणवत्ता विद्यालय में अध्यापक न होने से प्रभावित होगी। विधायक ने शिक्षकों को इस सम्बन्ध में शासन से वार्ता का अश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में रविचन्द यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, लाल साहब यादव, रामदुलार यादव, लक्ष्मीकान्त सिंह, साजेश सिंह, उमेश मिश्रा, पदमाकर राय सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Related

news 4776556127949502698

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item