विवाद की वजह से अधूरी बनी सड़क, जलजमाव

जौनपुर। केराकत नगर पंचायत के गोलावार्ड मोहल्ले को बाईपास से जोड़ने वाली सड़क विवादों के चक्कर में आधा अधूरा ही बन पाया है । बारिश होते ही यह पोखरे का रूप लकरे अनेक प्रकार के बीमारियों को आमंत्रित करता है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। वर्षा के दिनों में वार्ड के लोगों को बाईपास पर जाने के लिए एक किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाने पर विवश होना पड़ता है  ऐसा प्रतीत होता है के कस्बेवासी गांव में अपना जीवन व्यतीत कर रहें है। एक दिन पूर्व की वर्षा से यह मार्ग कीचड़ से भर गया है लोगों को उसी में से आना जाना पड़ रहा है ।   जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जाता।  लोगों ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व इस सड़क पर इण्टरलाकिंग किया जा रहा था पर कुछ तथाकथित समाज के ठीकेदारों ने उक्त जमीन को कब्रगाह की जमीन बता कर कार्य रुकवा दिया गया और तभी से इस मार्ग पर विवाद खड़ा हो गया । विवाद खड़ा होने से मार्ग को पूरा करने का पहल भी नहीं किया जरा रहा है। कुठ लोगों का कहना है कि कब्रगाह  व सड़क के मध्य चहारदीवारी खड़ा कर गेट लगा दिया जाये और मार्ग पर इंटरलाकिंग बना दिया जाए तो कब्रगाह की शोभा और बढ़ जायेगी व वार्डवासियों को नारकीय स्थिति से छुटकारा मिलेगा। जिससे लोगों की समस्या का हल हो जाये।

Related

news 8834087193454322600

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item