संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_433.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अमावांखुर्द गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। विवाहिता की मौत के सम्बन्ध में परिजनों का कहना है कि पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने गला दबा कर मार डालने का आरोप लगाया है। उक्त गांव निवासिनी 23 वर्षीया अंजू पत्नी रामधनी का मायका सुल्तानपुर जनपद के करौदीकला थाना क्षेत्र स्थित अमरेमऊ गांव में है । मृतका की मां का कहना है कि घटना के दिन सुबह ही उसकी पुत्री ने फोन से ससुराल वालों द्वारा मारने पीटने की सूचना दी थी और कुछ ही देर बाद उसके मौत की खबर मिली। उसने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी बेटी का विवाह हुआ था । विवाह के बाद से ही हमारी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा ।ससुराल वालों की प्रताड़ना से दुखी होकर हमने अपनी पुत्री का रिश्ता अन्यत्र करना चाहा लेकिन वह तैयार नहीं हुई और यहीं जीवन बिताने के लिए अपनी जिद पर अड़ी रही और उसकी जिद से हीं आज ससुराल वालों ने उसकी जान ले ली ।इधर पत्नी की मृत्यु के बाद पति रामधनी ने तत्काल 100 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची सौ नंबर पुलिस ने घटना के विषय में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया । पुलिस ने मृतका के पति रामधनी पुत्र सीताराम वर्मा को हिरासत में ले लिया जबकि सास, ससुर मौके से फरार हो गये।