मन्दिर का ताला तोड़ने पर साधुओं ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के गभिरन बाजार के शिवमन्दिर की जमीन पर कब्जा करने तथा अधिकारियों के दुव्र्यवहार के विरोध में गुरूवार को पुजारी एवं साधुओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अधिकारी को सौपा तथा 23 जून को धरना देने की चेतावनी दिया। शिव मन्दिर के पुजारी रामू उर्फ भोला मुनि ने बताया कि शिवमन्दिर का ट्रस्ट बना दिया गया है। इसका कुछ लोग विरोध कर रहे है। पंचायत बुलाकर मन्दिर पर रहने वाले समिति को निरस्त करने के लिए रामचन्दर यादव, शंकर यादव, महेन्द्र, विजय, विक्रमजीत चन्दशेखर व छोटेलाल ने धमकी देते हुए गालियां दी। इन लोगों ने मन्दिर का ताला तोड़कर तीन लाख का सामान चोरी किया है तथा 63 हजार रूपये नकद हड़पा है। इसमें कुछ सिद्ध मालाये और मूर्तियां भी है। इस बारे में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम से गुहार लगायी गयी लेकिन कार्यवाही नहीं की गयी। पुजारी का कहना है कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति अशब्द का प्रयोग किया। उन्होने मांग किया कि इस प्रकार का कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय जिससे साधु सन्तो की रक्षा हो सके। इस अवसर पर खदेरन राजबाबा, रामधनी दास, फूलचन्द दास, बसन्त मुनि, सहेब लाल आदि साधुओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Related

news 1368255084736041855

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item