ईद-उल-फितर के लिए शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_741.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट
सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें इस वर्ष आगामी
रमजान का अलविदा जुमा 23 जून एवं ईद-उल-फितर पर्व चन्द्र दर्शन के अनुसार
26/27 जून 2017 को मनाया जाना सम्भावित है। उक्त त्यौहार शान्ति एवं
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के उद्देश्य से यह बैठक की गयी जिसमें
पूर्व कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह
एडवोकेट, पूर्व विधायक हाजी अफजाल, साजिद हमीद, डा शकील, अली मंजर डेजी,
जाफर अहसन जाफरी, राजनाथ गुप्ता, लालजी यादव, इन्द्रभान सिंह इन्दु, डा.
कमर अब्बास, आदि ने विद्युत, पेयजल, सफाई, सड़क मरम्मत, नागरिक आपूर्ति,
चिकित्सा, सुरक्षा आदि के बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। उन्होंने
दिन-रात निरन्तर विद्युत आपूर्ति की भी मॉग किया। उन्होंने गंगाजमुनी
संस्कृति के लिए सदैव एकता बनाये रखने का आश्वासन भी दिया। पुलिस अधीक्षक
शैलेश कुमार पाण्डेय ने समिति के सदस्यो को आश्वासन दिया कि इस बार पहले से
बेहतर पुलिस व्यवस्था की जायेंगी । जिले में कोई भी नई परम्परा नही कायम
की जायेगी। सादे कपड़े में महिला एवं पुरूष पुलिस तैनात किया जायेंगा।
उन्होंने कहा कि आप सब बड़े बुजुर्गाे के सहयोग से तथा प्रशासन की तर्त्पता
से यह त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराया जायेंगा साथ ही अपराधियों एवं आराजक
तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेंगी। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि आप
सब को किसी भी छोटी/बड़ी घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक, अपर
जिलाधिकारी को तत्काल अवगत कराये। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªेट इन्द्रभूषण
वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय ,एसडीएम सदर प्रियकां
प्रियदर्शनी , मडियाहॅू अयोध्या प्रसाद , बदलापुर केएस पाण्डेय, डीआइओएस
भाष्कर मिश्र, सीओ मछलीशहर , श्रीमती जया सान्डिल, डिप्टी कलेक्टर विमल
कुमार दूबे, अधि0अभि0 विद्युत एस सी सोनौदिया, बीबी सिंह, लोनिवि
डीसीगुप्ता, बीके, तथा सम्बन्धित अधिकारी/शान्ति समिति के सदस्यगण उपस्थित
रहे।
